Breaking News

फरीदाबाद – हरियाणा में स्थापित किए जाएंगे 22 नए सेक्टर

Ibn news फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने विकास की ओर एक और कदम उठाया है हरियाणा सरकार ने 22 नए सेक्टर था पित्त करने की घोषणा की है। जिसमें से 4 नए सेक्टरों के बसाने की तैयारी शुरू कर दी है। जमीनों का रेट में लगातार आ रहे उछाल को लेकर एचएसवीपी ने सेक्टर बसाने का फैसला लिया है।एचएसवीपी जमीन बेचकर अपना कर्ज चुकाने के प्रयास में लग गया है। जिले में बसाए जाने वाले 4 सेक्टरों के लिए प्रपोजल भेजा जा चुका है। इन सेक्टरों को सोनीपत और गोहाना में बनाया जाएगा,सोनीपत में सेक्टर 5 और 6 जबकि गोहाना में सेक्टर 13 और सेक्टर 16 बसाए जाएंगे।सेक्टरों को बसाने के लिए हरियाणा सरकार ने 700 एकड़ से अधिक जमीन निर्धारित की है। सोनीपत मे बसाए जाने वाले सेक्टर-5 व 6 के लिए 450 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक चारों सेक्टरों के प्लॉट उपलब्ध हो जाएंगे।गोहाना में बसाए जाने वाले सेक्टर-13 व सेक्टर-16 के लिए निर्धारित की गई जमीन सेक्टर-13 के लिए 138 एकड़ और सेक्टर-16 के लिए 150 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। इनका लेआउट प्लान मंजूरी को भेजा जा चुका है। इन सेक्टरों के बनने के बाद लोगों को अच्छी रिहायश के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी और उन्हें आसानी से अच्छे इलाकों में प्लाट उपलब्ध हो सकेंगे। राज्य के पांच प्रमुख जिलों फरीदाबाद,गुरुग्राम, पंचकूला,रोहतक और हिसार में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए सरकार ने जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी नियुक्त किए हैं।एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने प्राधिकरण की आय में बढ़ोतरी तथा लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का खाका तैयार किया है। इसके लिए 22 मई को एचएसवीपी की 13 आनलाइन सर्विस शुरू होंगी। हालांकि एचएसवीपी की कई सेवाएं पहले से आनलाइन हैं, लेकिन इनमें बढ़ोतरी की जा रही है,ताकि लोग घर बैठें लाभान्वित हो सकें।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …