Breaking News

फरीदाबाद – योजबनाद्ध तरीके से किया जा रहा है स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का विकास:देवेंद्र चौधरी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा है कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। सीवरेज,सड़कें एवं पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए सरकार व प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे है। आने वाले समय में सभी विकास कार्याे के पूरे होने के बाद फरीदाबाद का एक नया स्वरूप निखर कर सामने आएगा। श्री चौधरी शुक्रवार को सेक्टर-28 स्थित अपने कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष,जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा,सचिन ठाकुर सहित अन्य युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ने वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी को उनके जन्म दिवस के मौके पर बुक्का भेंट कर उन्हें बधाई दी और केक काटकर उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने युवा भाजपा कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि युवा संगठन भाजपा का अभिन्न अंग है इसलिए युवाओं का पार्टी को उच्च स्तर पर ले जाने में अह्म योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकारें जनहित की जो योजनाएं चला रही है,युवा भाजपा कार्यकर्ता उन्हें जन-जन तक पहुंचाएं और जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का युवा भाजपा संगठन मेहनती है और इस संगठन ने सदैव बेहतर कार्य करके अपनी अमिट छाप छोड़ी है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व सचिन ठाकुर ने वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी को विश्वास दिलाया कि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एकजुट होकर सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे और गरीब व जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रमुख रंजीत राय रावल,करण गोयल,कार्तिक वशिष्ठ,विकास शर्मा,गगन अरोड़ा, अमित खत्री,सागर दुआ,कपिल कुमार,मनीष बत्रा सहित अनेकों भाजपा युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …