Breaking News

फरीदाबाद – तिगांव विधानसभा के विधायक को नगरपालिका के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने हरियाणा सरकार पर कर्मचारियों का शोषण करने, तानाशाही एवं वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पालिका,परिषद,व नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग में कार्यरत पार्ट वन के कर्मचारियों को जबरन हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे शामिल होने के लिए ऑफर लेटर देखकर डाक्यूमेंट्स जमा करने के लिए मजबूर कर रही। शास्त्री ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों के साथ नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की दो दौर की वार्ताएं 10 मई व 28 जून को हो चुकी हैं,दोनों दौर की वार्ताओ में संघ द्वारा मंत्री के समक्ष मांग रखते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पालिका परिषदों एवं नगर निगम सहित अग्निशमन विभाग के पार्ट वन कर्मचारियों को शामिल करने के मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दे चुका है इस पर मंत्री ने भी मुख्यमंत्री से बात कर जल्द ही इसका समाधान करने का भरोसा दिलाया था लेकिन 2 अगस्त से सभी सफाई कर्मचारियों तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से मोबाइल पर मैसेज कर ऑफर लेटर भेजते हुए 12 अगस्त तक सभी डॉक्यूमेंट पोर्टल अपलोड करने के लिए कहा गया है। नगरपालिका कर्मचारी संघ,हरियाणा आज ऑनलाइन मीटिंग कर इसका डटकर विरोध विरोध करने का निर्णय करेगा यह बात आज संघ द्वारा घोषित आंदोलन 1 अगस्त से 8 अगस्त तक सभी विधायकों के आवास एवं कार्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के तहत आज कर्मचारियों ने बड़खल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा के सेक्टर 21 स्थित आवास पर काले झंडे और झाड़ू के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनकी अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा विधायक के निजी सचिव हरेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन विधायक तक पहुंच जाएगा और फरीदाबाद आते ही विधायक से यूनियन नेताओं की बैठक भी करवा दी जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों ने सेक्टर 11 में फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता के भी निजी सचिव को ज्ञापन सौंपा अब ये कर्मचारी 5 अगस्त को प्रातः 9 बजे नीरज शर्मा विधायक एनआईटी,11बजे नयन पाल रावत विधायक पृथला और दोपहर 1 बजे राजेश नागर विधायक तिगांव के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे ।
आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ,हरियाणा के जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत ने की तथा संचालन जिला सचिव नानक चंद खेरालिया ने किया प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव बलबीर सिंह बालगोहर, नगरपालिका कर्मचारी संघ, के जिला वरिष्ठ उपप्रधान राम रतन, रघुवीर चौटाला,जिला कैशियर अनिल चंडालिया,सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांडिया,सचिव कृष्ण चंडालिया, इलेक्ट्रिशियन यूनियन के प्रधान मनोज शर्मा,बेलदार यूनियन के प्रधान शहाबुद्दीन,वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान देवी सिंह व महेश शर्मा सीवर मैंन यूनियन के प्रधान अनूप चंडालिया सहित सैकड़ों कर्मचारी कार्यकर्ता उपस्थित थे कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से मांग की है कि फायर विभाग को पुनः शहरी स्थानीय निकाय विभाग में शामिल करने,2268 ऑपरेटरों के पदों पर 1366 फायरमैनो व ड्राइवरों को समायोजित कर पक्का करने,अग्निशमन विभाग व पालिका,परिषदों,नगर निगमों में लगे पार्ट वन के कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम से बाहर कर ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस,वर्क आउट सोर्स,डोर डोर टू डोर सहित अन्य प्रकार के ठेकों में लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर कर पक्का करने, पक्का होने तक भत्तों सहित समान काम समान वेतन देने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पिछले 1 वर्ष का वेतन देने व ग्रामीण माली कम चौकीदार,वाटर पंप ऑपरेटर एवं सफाई कर्मचारियों को निगम रोल पर लेकर ड्यूटी ज्वाइन करवाने, नगर निगम मैं पिछले 29 व 30 वर्षों से लगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक नियमित कर्मचारियों के समान वेतन देने, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी,सीवरमैन,माली, बेलदार,क्लर्क,ड्राइवर,चपरासी, ट्यूबल चालक व हेल्पर,सफाई दरोगा,हैड सीवरमैन,हैड माली, रोड मेट,जेई,विल वितरक सहित अन्य तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद सृजित कर नियमित भर्ती करने,सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बिना लाभ-हानि के 100-100 वर्ग गज के प्लाट देने या आवासीय कॉलोनियों का निर्माण करने, जिन कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत हुई है उनके आश्रितों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि परिवार के एक सदस्य को नौकरी ₹4000 रुपये जोखिम भत्ता देने,एक्स ग्रेशिया पॉलिसी को सफल बनाते हुए जॉइनिंग के एक दिन बाद मौत होने तथा सेवानिवृत्ति से 1 दिन पहले मौत होने पर भी नियमित व अनियमित कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने व 10 मई व 28 जून को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के साथ हुई वार्ताओं में मानी गई मांगों के पत्र जारी करने की मांग की है नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत,सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांडिया ने कहां कि यदि सरकार ने जल्द इन मांगों का समाधान नहीं किया तो संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को रोहतक में होने वाली रैली एवं प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता दो दिवसीय त्रिवार्षिक राज्यस्तरीय सम्मेलन में भी फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारी एवं कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

About IBN NEWS

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …