Breaking News

फरीदाबाद – जल्द शुरू होगा डबुआ कालोनी में लगा पानी का बूस्टर, दूर होगी पानी की समस्या

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब काफी हद तक पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। सेक्टर-50 डबुआ कालोनी में सूर्य नारायण मंदिर के पास बने बूस्टर पर लगने वाले बिजली मीटर की सिक्योरिटी की 28 लाख रूपए की राशि का डिमांड नोटिस एडमिनिस्ट्रेटिव मंजूरी मिल चुकी है। दो से तीन दिन के अंदर बिजली बोर्ड को इसका भुगतान हो जाएगा तथा एक सप्ताह के अंदर बिजली से संबंधित काम मीटर व ट्रांसफार्मर आदि कार्य पूरे हो जाएंगे और बूस्टर शुरू हो जाएगा। बुधवार को एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने आज उक्त बूस्टर का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्याें का जायजा लिया। पूर्व विधायक भड़ाना ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि इस बूस्टर को लगाने से क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी और इस बूस्टर के जल्द शुरू होने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बूस्टर के शुरू होने से क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डबुआ कॉलोनी,डबुआ गांव, उत्तम नगर(गाजीपुर कॉलोनी), ऊडिया कॉलोनी,गाजीपुर गांव, नंगला गांव,नंगला पार्ट 1 और नंगला पार्ट 2 सहित आसपास की कई कॉलोनियों और कई गांवों को फायदा होगा और लोगों को पानी मिलेगा। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से फरीदाबाद सहित एनआईटी क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो रहा है और पिछले दिनों जो समस्याएं उन्होंने मंत्री जी के समक्ष रखी थी। उन पर काम शुरू होने लगा है और जल्द ही क्षेत्र में सभी विकास कार्य पूरे करवा दिए जाएंगे। इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना, वार्ड नंबर 10 के जेई संदीप तलवार,समाजसेवी मुकेश त्यागी, पारसनाथ व्यास,जयवीर नागर,फक्कड़,शिवकुमार त्यागी, रणबीर भाटी,हरिसिंह त्यागी, सुरेश नागर,रमेश प्रधान,ऊसमान खान,श्याम बिहारी,भोपाल खटाना,वीरेंद्र राठौर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

हमारी संस्कृति में शामिल है बुजुर्गों का सम्मान:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 8 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में विधायक राजेश …