Breaking News

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन

 
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
पश्चिम चम्पारण जिला में दिव्यांगता प्रमाणीकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बुनियाद केन्द्र द्वारा संचालित ‘बुनियाद संजीवनी सेवा’ के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिनांक-19.06.2018 से 10.07.2018 तक दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा नियत तिथि एवं समय पर दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन करने हेतु सभी अधिकारियों को निदेशित किया गया है।
दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मझौलिया में दिनांक-19.06.2018 को एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेतिया में 20 जून को संपन्न हो गया। वहीं 21 जून को बैरिया पीएचसी में, 22 जून को नौतन पीएचसी में, 23 जून को चनपटिया पीएचसी में, 25 जून को सिकटा पीएचसी में, 26 जून को मैनाटांड़ पीएचसी में, 27 जून को लौरिया पीएचसी में, 29 जून को बगहा-1 पीएचसी में, 30 जून को बगहा-2 पीएचसी में, 2 जुलाई को रामनगर पीएचसी में, 2 जुलाई को मधुबनी पीएचसी में, 4 जुलाई को ठकराहां पीएचसी में, 5 जुलाई को पिपरासी पीएचसी में, 6 जुलाई को भितहां पीएचसी में, 7 जुलाई को योगापट्टी पीएचसी में, 9 जुलाई को नरकटियागंज पीएचसी में एवं 10 जुलाई को गौनाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त शिविर में दिव्यांगजन आकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …