Breaking News

देवरिया – सीडीओ ने की बैंकर्स की बैठक

देवरिया, (सू0वि0) 07 सितंबर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा बैंकर्स की बैठक की गयी, जिसमें लीड बैंक मैनेजर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप कृषि निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, देवरिया एवं समस्त बैंकर्स के मैनेजर उपस्थित थे। इण्डियन बैंक के जिला समन्वयक अनुपस्थित हुए तथा पिछले बैठक में भी अनुपस्थित थे जिसके लिए लीड बैंक मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

उद्योग केन्द्र:
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में विभिन्न बैंकों में 192 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें बैंक द्वारा 84 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 55 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 61 पत्रावलियों विभाग को वापस कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में विभिन्न बैंकों में 100 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है, जिसमें से बैंक द्वारा 34 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 39 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 32 पत्रावलियों विभाग को वापस कर दिया गया है। ओ०डी०ओ०पी० में विभिन्न बैंकों में 104 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 20 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है, 51 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 35 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है।

जिला ग्रामोद्योग विभाग:
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 79 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 37 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 16 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 26 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंको में 28 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 06 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 17 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 05 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है।माटीकला योजना में विभिन्न बैंकों में 07 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 03 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है. 04 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित है।

मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 487 पत्रावलियाँ विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है जिसमें बड़ौदा यू०पी० ग्रामीण बैंक में 85 सेन्ट्रल बैंक में 60. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 49 पंजाब नेशनल बैंक में 22, इण्डियन बैंक में 09, केनरा बैंक में-09, बैंक आफ बडौदा में 02, बैंक आफ इण्डिया में 06, ओ०वी०आई में 01 यूनियन बैंक आफ इण्डिया में 11, कुल 254 पत्रावलियों लम्बित हैं।
उपायुक्त, स्वतः रोजगार:- महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 कुल 1981 पत्रावलियों विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है जिसमें से 734 स्वीकृत, 428 वितरण एवं 1247 पत्रावलियाँ विभिन्न बैंकों में लम्बित है। उपस्थित बैंक के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि दिनांक 11 सितंबर तक प्रत्येक दशा में बैंकों में लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें तथ जो पत्रावलियाँ स्वीकृत हो गयी हैं उनका वितरण 02 दिन के अन्दर करायें। संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जिन बैंकों में पत्रावलियाँ लम्बित है उनसे व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उसका निस्तारण करायें तथा जिन बैंकों में ज्यादा पत्रावलियों है तो स्वयं जाकर बैंक अधिकारी से मिलकर 11 सितंबर तक निस्तारण कराते हुए वितरण करायें लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि बैंकर्स एवं संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …