Breaking News

देवरिया – संपूर्ण समाधान दिवस पर बना 56 दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी जनरेट

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

देवरिया, (सू0वि0) 06 अगस्त जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आज संपूर्ण समाधान दिवस पर सलेमपुर तहसील में दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन हुआ। इस दौरान 56 यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड (यूडीआईडी) जनरेट हुए तथा दिव्यांगता प्रमाणपत्र मौके पर बना कर दिया गया


यूडीआईडी कार्ड पाने वाले शिवाय सिंह निवासी ग्राम भैसही नैनी ने कहा कि वे इसके लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत थे। तहसील दिवस पर आसानी से प्रमाणपत्र मिल गया। इसके लिए जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जिलाधिकारी की इस नई पहल के बाद दिव्यांगजनों को राहत मिली है।
यूडीआईडी कार्ड व प्रमाण पत्र पाने वाले वालो में गणेश यादव निवासी ग्राम तालिल, उमेश निवासी ग्राम रामपुर बुजुर्ग, राजन कुमार निवासी ग्राम सतोहर, संजय निवासी ग्राम कुईचवर, यशोदा निवासी ग्राम शंकर नगर, भोला राजभर निवासी ग्राम बरसीपार, तारकेश्वर सिंह निवासी ग्राम सतराव, राहुल यादव निवासी ग्राम कोसड़, पंकज शर्मा निवासी ग्राम हरखौली सम्मिलित है। विशेष कैम्प में 14 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित भी किया गया है। इन्हें शीघ्र ही उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए डीएम की अध्यक्षता वाले समस्त संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में यूडीआईडी के साथ मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र भी मौके पर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से इस कैम्प का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीपीओ/जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …