Breaking News

देवरिया रोडवेज परिसर में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA

देवरिया(सू0वि0) 08 जनवरी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार “सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत आज स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन रोडवेज परिसर में किया गया, जिसमें नेत्र चिकित्सक, डा० अदिति, डा० महेश प्रजापति व (मेडिसिन डा० रत्नेश), स्वास्थ्य परीक्षण, डा० संजीव गुप्ता जी के द्वारा 52 चालको / परिचालको का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 28 चालक नेत्र परीक्षण में उत्तीर्ण तथा 24 चालकों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई।
उक्त कार्यक्रम के अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा, अधीशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आर0के0 सिंह, एआरएम ओ०पी० ओझा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, यात्रीकर अधिकारी अनिल तिवारी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रदीप यादव, टी एस आई गुलाब सिंह व मीडिया के बन्धुगण आदि उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …