Breaking News

तपेदिक के मरीजों हेतु पोषाहार किट वितरण कार्यक्रम:जिला उपायुक्त विक्रम

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उपायुक्त व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विक्रम के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा लायंस क्लब फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजों के लिए रेडक्रॉस भवन में विशेष पोषाहार किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह तंवर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सदैव मानव हित के कार्य के साथ सभी सामाजिक संगठनों को सहयोग के साथ में समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है। मैं उनकी पूरी टीम को आज इस विशेष अवसर के ऊपर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 3 साल पहले अन्नदान-महादान मुहिम चलाई गई थी। इस मुहीम के तहत व्यक्ति अपने जन्म दिवस, विवाह की वर्षगांठ पर एवं अन्य किसी विशेष अवसर के उपलक्ष्य में सामाजिक कार्य कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर सकता है। इन कार्यों के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब फरीदाबाद के सहयोग से 30 तपेदिक रोगियों को प्रोटीन डाइट किट वितरित की गई। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का एक ही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ कर मानव हित कार्यो बढ़ावा देना है।वितरण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अर्णव भनोट और लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन अनिल खुराना ने कहा कि भविष्य में भी लायंस क्लब जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के साथ मिलकर विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर भागीदारी करता रहेगा तथा जल्दी ही आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमन्द लोगों के लिए विशेष राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। मंच का कुशल संचालन डॉ.एमपी सिंह ने किया। कार्यक्रम में ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी के उपसंरक्षक विरेन्द्र गौड़, उप-अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, अनिल प्रताप,दीपक कुमार, डॉक्टर एमपी सिंह,टी.बी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया,सुशील कुमार,संजीव कुमार,जितेंद्र कुमार के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …