Breaking News

डूगा जुगाड़ स्टेयरिग की वजह से पलटा 12 लोग घायल दो की हालत गंभीर भीलवाड़ा रेफर किया

डूगा जुगाड़ स्टेयरिग की वजह से पलटा 12 लोग घायल दो की हालत गंभीर भीलवाड़ा रेफर किया
शाहपुरा  9 जुलाई-सभी व्यक्ति लसाडिया तहसील पंचायत मीणा की कोटडी से बोरडा में आयोजित शोक सभा में जा रहे थे। अचानक जुगाड़ डुगा का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण व खड्डे में गिर जाने के कारण 12 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी साधन वह एंबुलेंस के मार्फत स्थानीय अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया गया घायलों का तुरंत उपचारकिया गया ।
गंभीर घायल मोहनी मीणा, हरकू देवी को भीलवाड़ा रेफर किया गया। मामूली चोटें वाले को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत तुरंत सूचना मिलते घायलों की कुशल क्षेम पूछने व उपचार ,ढाढस बंधाने तुरंत पहुंचे। चिकित्सा अधिकारी अशोक जैन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा ने घायलों को तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना का मौका मुआयना किया और परिजनों को सूचना देकर लेकर बुलाया। थोड़ी सी लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा कारण बना समय रहते संसाधन का प्रयोग करें तो इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता है ग्रामीणों को समय रहते अपनी सोच बदलनी चाहिए।

 
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारगर साबित हो रहा है ‘सी-विजिल’ एप

  आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 38 शिकायतें प्राप्त – जिला …