Breaking News

डीएसपी सुधीर तनेजा के निर्देशन में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित:थाना प्रभारी नरेंद्र

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार एवं डीएसपी सुधीर तनेजा के मार्गदर्शन साइबर अपराध से बचने के लिए रेल यात्रियों और ऑटो चालकों तथा रेलवे स्टेशन के आसपास जागरूकता अभियान चलाया गया। अगली कड़ी में थाना प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने रेल यात्रियों और प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों तथा रेलवे स्टेशन के नजदीक ऑटो चालकों को साइबर अपराध की ठगी से बचने के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूक किया और उन्हें बताया गया कि यदि किसी बैंक के खाते धारक की अनुमति के बिना धोखाधड़ी करके पैसे निकाल लिए गए हैं या मोबाइल पर आए किसी लिंक पर क्लिक करने से खाते से पैसे कटने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें उसके तुरंत ही पीड़ित के पास एक लिंक आएगा और उस लिंक को क्लिक करके अपने खाते की जानकारी देनी होगी तो आपके धोखाधड़ी से कटा हुआ पैसा फ्रीज हो जाएगा और आपको पैसा वापस मिल जाएगा। इसके अलावा जीआरपी पुलिस टीम ने लोगों को बताया कि इस संबंध में अपने पड़ोसी मित्रों और रिश्तेदारों को भी जागरूक करें ताकि किसी अन्य व्यक्ति के साथ साइबर अपराध के माध्यम से ठगी न हो।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …