Breaking News

जागरूकता व सहयोग से शहर अपराध मुक्त हो सकता है

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सेक्टर-19 स्थित चौकी में आरडब्लूए तथा सीनियर सिटीजन के सदस्यों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि आप सभी के साथ और सहयोग व जागरूकता से अपराध मुक्त शहर किया जा सकता है इसी अवसर पर अपने सेक्टर-19 के पुलिस चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यदि आपने अपना साथ और सहयोग दिया तो अपराधी शहर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि थाना अध्यक्ष फरीदाबाद के नेतृत्व में पुलिस चौकी इंचार्ज जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय और प्रशंसनीय है जब से सब इंस्पेक्टर सुंदर सिंह ने बतौर चौकी इंचार्ज ज्वाइन किया है तब से इस क्षेत्र के सभी सपा सेंटर बंद कर दिए गए हैं और अवैध रूप से शराब बेचने वालों वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा चौक चौराहों पर खड़े रहने वाले शरारती तत्व को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है पार्क में अय्याशी करने वाले तथा मनचले लोगों को उनकी स्थिति से अवगत करा दिया गया है इस अवसर पर थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज ने सभी तिरंगा रैली निकालने के लिए आवाहन किया तथा अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए निवेदन किया ताकि प्रधानमंत्री साहब के मिशन को कामयाब किया जा सके इस अवसर पर चौकी इंचार्ज ने बताया की डीपीएस स्कूल के इर्द गिर्द अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों के 60 पोस्टल चालान कर दिए गए हैं और आने वाले 2 दिनों में क्षेत्र में अवैध पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके उक्त कार्य के लिए सभी सदस्यों ने अधिकारियों को बधाई दी और साथ देने का संकल्प लिया इस अवसर पर आरडब्लूए सेक्टर 18 के प्रधान महावीर आरडब्लूए सेक्टर-19 के प्रधान राजकुमार छिब्बर राजा गार्डन के प्रधान धर्मेंद्र सिंह सेक्टर-19 से योगानंद खन्ना ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर विजय गुर्जर हाजी वकील अहमद पवन सांवरिया तिलक राज शर्मा अमीचंद विजय विज मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि यदि कोई व्यक्ति किसी अपराधी की सूचना देता है तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस उस पर तुरंत कार्यवाही करेगी अंत में सभी सम्मानित सदस्यों के लिए जलपान व्यवस्था की गई।

About IBN NEWS

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …