Breaking News

गाजीपुर – फर्जी अस्पताल ने ली ली प्रसूता की जान परिजनो का हंगामा अस्पताल प्रबंधक पुलिस फंदे मे

गाजीपुर सैदपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1 साल से चल रहे फर्जी अस्पताल में चली गई प्रसूता और मासूम की जान।
बताया जाता है कि यस अस्पताल के नाम से चल रहे फर्जी अस्पताल के संचालक मुलायम यादव को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि मुलायम यादव बिना चिकित्सक के खुद ही ऑपरेशन करता रहता है और उसका यश अस्पताल पंजीकृत भी नहीं है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 3 दिन पहले करण्डा थाना क्षेत्र नौगर गांव की रहने वाली विवाहिता नीतू को प्रसव का दर्द होने के बाद उसके परिजन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर भर्ती कराने के लिए लाए थे जहां मौजूद चिकित्सकों ने परिजनों से मरीज को गाजीपुर जिला महिला अस्पताल पहुंचाने को कहा लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मौजूद दलालों ने महिला को सैदपुर कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बिना पंजीयन के चल रहे जहां गैर जिम्मेदार और फर्जी चिकित्सक मुलायम यादव जो अपने आपको अस्पताल का प्रबंधक बताता है उसी ने ऑपरेशन कर दिया और उस ऑपरेशन के चलते गलत नस कट जाने से विवाहिता की हालत खराब हो गई इसके बाद विवाहिता को आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधक वाराणसी ले गया जहां किसी अस्पताल में विवाहिता की मौत हो गई इस मामले में प्रसूता के ससुर प्यारेलाल की ओर से अस्पताल प्रबंधक मुलायम यादव के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है जेल भेजने के पहले पूछताछ की कार्यवाही जारी है।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …