Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय शांति व अहिंसा दिवस के उपलक्ष में शांति मार्च का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा महात्मा गांधी जयंती व अंतर्राष्ट्रीय शांति व अहिंसा दिवस के उपलक्ष में एक शांति मार्च गवर्नमेंट हाई स्कूल अजरौंदा सेक्टर-15 से लेकर सनफ्लैग हॉस्पिटल तक निकाला गया। शांति मार्च को सुकीर्ति गोयल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर शांति मार्च की अगुवाई की गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी जयंती व अंतरराष्ट्रीय शांति व अहिंसा दिवस प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। अहिंसा दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति स्थापित करना है और सभी देशों के नागरिकों को सत्य व अहिंसा का संदेश देना है जिससे देश का विकास होता है।सुकीर्ति गोयल ने कहा कि महानायक वह आजादी का अटल अहिंसा वादी का गोरों से छुड़वाया भारत तन पे जिसके खादी था। इसी अवसर पर रविंद्र गुप्ता पैनल एडवोकेट ने बताया कि महात्मा गांधी एक ऐसे महानायक हैं जिनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। महात्मा गांधी हमें अहिंसा पर चलने का रास्ता बताते हैं जब भी कोई अत्याचार हो रहा हो तो आप शांतिपूर्वक तरीके से बदला नहीं बदलाव ला सकते हैं। शांति मार्च में स्कूल के विद्यार्थी पैनल एडवोकेट पैरा लीगल वालंटियर भी उपस्थित रहे। शांति मार्च में स्कूल के प्रिंसिपल तेजपाल सिंह अन्य अध्यापकगण भीम सिंह, सुनीता नागर आदि पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता,रामवीर तंवर,राजेंद्र गौतम,शिवकुमार, अनिल गुप्ता,आशा अरोड़ा पैनल एडवोकेट उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …