चौपाल लगाकर सुने मोहल्लें की समस्याओं को-नगर विधायक
मीरजापुर के बुंदेलखंडी में नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने मोहल्ले में सरकार के द्वारा आयोजित चौपाल लगाया, जिसमें मोहल्ले के उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय संबंधित समस्या,पेयजल,बिजली विभाग की समस्या,नाली,गली की साफ-सफाई और राशनकार्ड की समस्या तथा ज़ीरो बैलेंस में खोले गए खातों के बारे में चर्चा किया गया एवं नगर की अन्य समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु मोहल्ले के बीच उपस्थित सम्बंधित अधिकारीग को निर्देशित भी किया। चौपाल में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा फरियादों को अधिकारियों के माध्यम से कुछ लोगों की समस्याओं को तत्काल हल भी किया गया।
इस दौरान नगर से सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
पार्टी से श्री श्याम सुंदर जी,श्री चंद्रांसु गोयल जी,श्री अलंकार जायसवाल जी , श्री राजेश अग्रवाल जी, श्री विजय जी,श्री आनंद तिवारी जी , श्री गुंजन जी, श्री सतीश जी,सुशील मुसद्दी गुंजन चौधरी सरिता सिंह संजय जोशी अनिल बरनवाल नितिन केसरी तथा सैकड़ो वार्ड के लोग चौपाल में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …