मिर्जापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
जनपद मिर्जापुर पीआरवी 1090 थाना मडिहान अन्तर्र्गत दिनांक 30.06.2018 को कालर चुनमुन ने सूचना दिया कि हनुमान मंदिर के आगे चुनार रोड राजगढ के पास एक एक्सिडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहॅुची तो देखा कि एक बुलेरो नम्बर यू0पी0 64 आर 2677 पलटी हुर्इ थी । पास जाकर देखा गया तो बुलेरों के अन्दर 10 लोग फसे हुये थे। सभी को तत्परता से बाहर निकाला गया जिसमें 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा 02 लोगों को हल्की चोटें आयी थी और 06 लोग बुरी तरह से जख्मी थे व ड्राइबर गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया था । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घायलों को अपनी पीआरवी में लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ मडिहान भर्ती कराया गया ।
पुछ-ताछ में घायलों के द्वारा बताया गया कि हम लोग बारात करके सोनभद्र जा रहे थे, तेज गति व ड्राइवर की लापरवाही के कारण गाडी पलट गयी जिससे हम लोग घायल हो गये। घायलो के परिजनो को सुचित कर घटनास्थल से डेड बाडी व क्षतिग्रस्त बुलेरो को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर पीआरवी अपने गन्तव्य को रवाना हो गयी।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …