Breaking News

मिर्जापुर: दि0-28/29-06-2018 को जनपद में कुल 07 ओवरलोड व 01 अवैध खनन में लगे वाहनों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

दि0-28/29-06-2018 को जनपद में कुल 07 ओवरलोड व 01 अवैध खनन में लगे वाहनों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत
परिवहन विभाग, खनन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही
योजनाबद्ध तरीके से करने वालों या दोबारा पकड़े जाने वालों पर लगेगा गैंगेस्टर
जनपद मिर्जापुर में अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर रोक लगाये जाने हेतु श्री अनुराग पटेल जिलाधिकारी मीरजापुर महोदय व श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के संयुक्त निर्देशन में जनपद में होने वाले अवैध खनन व अवैध परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व परिवहन अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करायी जा रही है। उक्त टीमों द्वारा दिनांक-28-06-2018 व 29-06-2018 को कुल 07 ओवरलोड वाहनों व 01 अवैध खनन में लिप्त वाहन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उक्त पंजीकृत कराये गये अभियोग में दिनांक-28-06-2018 को थाना कोतवाली देहात में 01 वाहन संख्या-यूपी 53 सी 9974 के विरूद्ध अवैध खनन का अभियोग अन्तर्गत धारा 379 भादवि, 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 03 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 पंजीकृत कराया गया है, जबकि थाना चील्ह में 02 वाहनों के विरूद्ध ओवरलोडिंग का अभियोग पंजीकृत कराया गया है इसी प्रकार थाना अहरौरा में अवैध खनन में लिप्त वाहन संख्या-यूपी 67 टी 8297 के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 379,411 भादवि व 4/21, 3/7 खान एवं खनिज अधि0 तथा 03 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना मड़िहान में 03 ओवर लोड वाहनों क्रमशः यूपी 65 बीटी 9273, यूपी 66 टी 7244 व यूपी 63 टी 6703 के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 379, 411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 तथा 3(2)ग लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दिनांक-29-06-2018 को थाना विन्ध्याचल में ओवरलोडिंग में लिप्त वाहन संख्या यूपी 45 टी 6550 के विरूद्ध धारा 3/57 व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध खनन के विरूद्ध लगातार हो रही कार्यवाही से इस कार्य में लिप्त अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है।
जनपद में होने वाले अवैध खनन व ओवर लोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मीरजापुर महोदय व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा मीटिंग कर प्रत्येक तहसील में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व परिवहन विभाग के अधिकारीगण की संयुक्त टीम बनायी गयी तथा अवैध खनन व ओवरलोडिंग की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर आकस्मिक रूप से समय व स्थान बदल-बदल कर चेकिंग कराते हुये ऐसे कार्यों में लिप्त वाहनों के मालिकों एवं चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु बनायी गयी उक्त टीम को अवैध खनन व परिवहन के प्रभावी रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। वाहन पकड़े जाने पर वाहन चालकों के साथ ही वाहन मालिकों के बारे में जानकारी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करायी जायेगी, अक्सर इस कार्य में लिप्त वाहनों के पकड़े जाने पर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही तो होती है लेकिन वाहन मालिक अधिकांशतः ऐसी कार्यवाही से बच जाते हैं। लेकिन अब वाहनों के पकड़े जाने पर वाहन चालकों के साथ ही वाहन मालिकों के विरूद्ध भी मुकदमा पंजीकृत करते हुये वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बार-बार योजनाबद्ध तरीके से अवैध खनन, ओवरलोडिंग में लिप्त वाहन मालिकों, खनिजकर्ताओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही भी करायी जायेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …