Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
केदार आश्रम तिलक मैदान बेतिया के सभागार मे भारत रन्त भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व०राजीव गाँधी जी की 74 वी जयंती जिला अघ्यक्ष श्री नरेन्द् कुमार शर्मा के अघ्यक्षता मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया,इस अवसर पर काँग्रेस सेवादल के कार्यक्रम सेवादल का योघ्दा लगाएगा पौधा के तहत पौधा रोपन श्री नरेन्द् कुमार शर्मा,अघ्यक्ष जिला काँग्रेस कमिटी एंव सेवादल के जिला मुख्य संगठक मोहम्मद हसन,ने पौधा रोपन करते हुऐ।
Tags बेतिया
Check Also
बेतिया प,च, :- हत्या के पांच वर्ष पुराने एक मामले में अदालत ने एक महिला समेत दो को उम्रकैद की सजा सुनायी
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार साथ ही प्रत्येक को 25-25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। …