नेपाली शराब के साथ बाईक सवार कारोबारी गिरफ्तार
बनकटवा/पू0च0: भारत नेपाल सीमा अवस्थित जोलगांवा एसएसबी 71 वी वाहिनी के जवानों ने रविवार की अहले सुबह गस्ती के दौरान पिलर संख्या 367/3 के समीप से नेपाल से बाईक पर लेकर आ रहे 150 बोतल नेपाली लीची शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। जब्त बाईक का नंबर बीआर05/6683 बताया गया है। पकड़े गये तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी शेषनाथ यादव के रूप में किया गया है। जिसे उत्पाद विभाग मोतिहारी भेज दिया गया। गस्ती में सहायक उपनिरीक्षक दया राम, ब्रजराज सिंह, शत्रुधन कुमार राय, रजनीश कुमार सिंह मौजूद थे। जानकारी जोलगांवा बीओपी कमांडेन्ट एएसआई सुनील कुमार ने दी।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …