डिग्री के विवि में उमड़ेगी छात्रों की भीड़
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तीन लाख छात्रों की डिग्री का रास्ता साफ होने के बाद अब डिग्री के लिए छात्रों भीड़ बढ़ेगी। दरअसल, तीन सत्र 2014, 15 व 16 के पास छात्रों का प्रमाण पत्र विवि ने रोके रखा था। कन्वोकेशन डेट राजभवन से विवि समय से नहीं ले सका था। इसके कारण नौकरी पा चुके छात्रों को भी विवि डिग्री देने से इंकार कर दिया था। अब राजभवन से इन छात्रों की डिग्री जारी करने के लिए कन्वोकेशन डेट मिल गया। अब डिग्री लेने के लिए छात्रों की भीड़ विवि में उमड़ेगी। परीक्षा विभाग के लिए भी डिग्री तैयार करना चुनौती होगी।
Tags बिहार
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …