बगहा:-नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति प्रतिनिधि ने सड़कों का निरीक्षण किया
बगहा:- बगहा नगर परिषद स्थित जोडा मंदिर की सड़कों का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम के द्वारा किया गया। जोड़ा मन्दिर आने जाने वाली सड़क एवं अलग बगल की सड़कों का निरीक्षण किया गया ।मौके पर वार्ड पार्षद संजय यादव,राजू साह,बिदारथी यादव पंकज वर्मा,सुमन कुमार यादव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामाधार सहनी सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …