नरकटियागंज:-48 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब व 17 बोतल देशी शराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार
नरकटियागंज :-नरकटियागंज कल शाम में मडुआडीह डाउन एक्सप्रेस ट्रेन से 48 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब व 17 बोतल देशी शराब कुल 65 पीस शराब बगहा स्टेशन पर महिला सिपाही कल्पना कुमारी, पीटीसी रामकुमार और सिपाही कन्हैया कुमार द्वारा पकड़ा गया है महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।शराब के साथ गिरफ्तार उमा देवी पति सूजन प्रसाद जोड़ा मंदिर बगहा के रूप में हुई है।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …