सेविका व सहायिका का चयन
राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया पंचायत के तीन वाड में पुलिस के कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेविका व सहायिका का चयन प्रवेक्षिका किरण कुमारी की देख रेख में हुई।जिसमें वाड नम्बर 10 में शवेता कुमारी को सेविका ,रंजू कुमारी को सहायिका ,वाड नम्बर14 में सबिता कुमारी को सेविका, गौतम कुमारी को सहायिका पद पर चयन किया गया ।जबकि वाड नम्बर 8 मे सेविका के लिए जरीना खातुन ,सहायिका के लिए सबिता सबनम का चयन हुआ ।मौके पर राजेपुर थाना के सअनि जितेन्द्र कुमार गुप्ता,उपमुखिया किरण देवी, वाड सदस्य हरिनंदन प्रसाद, मोमीना खातुन ,पवन साह सहित ग्रामीणों उपस्थित थे ।जानकारी प्रवेक्षिका किरण कुमारी ने दी।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …