फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के 64 वां स्थापना दिवस युवा कांग्रेस फरीदाबाद (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष चुन्नू राजपूत की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां बल्लभगढ़ में युवा कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम पौधारोपण किया वहीं ध्वजारोहण करके देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों को नमन किया और समाज में एकता व भाईचारा बढ़ाने की शपथ ली।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि देश की आजादी से लेकर उन्नत भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता,कांग्रेस का युवा संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर देश व समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है। चुन्नू राजपूत ने कहा कि युवा संगठन ने बीते छह दशकों में राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है और आगे भी युवा कांग्रेस मजबूत स्तम्भ के रुप में पार्टी के साथ जुड़कर उन्नत भारत निर्माण में अपना योगदान देती रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन ढिल्लो,प्रदेश महासचिव गौतम पराग,प्रदेश सचिव इकबाल कुरैशी,रविन्द्र जिला उपाध्यक्ष,रविन्द्र भड़ाना,श्याम अरोड़ा,बिरजू पंडित,विनय यादव,हर्षद भाटिया,रजत मल्होत्रा,रणवीर सिंह अनेकों युवा कांग्रेस नेतागण मौजूद थे।