Breaking News

नोनापार गांव निवासी लेखक विमल कुमार तिवारी को इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया

 

रिपोर्ट अनुज त्रिपाठी IBN NEWS सलेमपुर देवरिया

सलेमपुर देवरिया नोनापार गांव के निवासी युवा लेखक विमल कुमार तिवारी को इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह अवार्ड उन्हें स्टार अवार्ड की तरफ से दिया गया है नोनापार निवासी विमल तिवारी एक लेखक हैं हाल ही में उन्होंने लोकतन्त्र की हार नामक किताब लिखा है जिसको एमेजोन और तमाम नामी गिरामी ब्रांडो के साइड पर बिक्री के लिए लाया गया था और हाथों हाथ लोगो ने खरीद कर पढ़ी और युवा लेखक को सराहना की इसके अलावा युवा लेखक को असम में एक सम्मेलन में महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से भी श्री तिवारी को नवाजा गया है

श्री तिवारी को लगभग लेखनी के लिए तमाम तरह के अवार्ड से सम्मानित किया गया है श्री तिवारी मुल रुप से नोनापार गांव पर ही रहते हैं अपने परिवार के साथ युवा लेखक को इस अवार्ड को मिलने पर गांव के युवाओं को एक प्रेरणा मिली है और गांव के युवाओं ने विमल तिवारी को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया गांव के बुजुर्ग लोगों ने भी आशिर्वाद दिया

और कहा कि यह युवा लेखक आने वाले समय में गांव का ही नहीं बल्कि पुरे देश का नाम रोशन करेगा प्रबंधन पं गंगेश्वर नाथ तिवारी जी ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारवान और अपना लोहा मनवाने के लिए कठोरतम कदम उठाने की जरूरत है आप सभी युवाओं से आह्वान है कि देश कि सेवा केवल फौज में भर्ती होकर ही नहीं किया जाता है देश की सेवा आप किसी भी अच्छा काम से कर सकते हैं युवा लेखक की सराहना करते हुए कहा कि ये भी एक देश सेवा ही है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …