“हम हमारे कर्तव्य बौद्ध से कभी मुख ना हो कर्तव्य बहुत का पालन जीवन का अभिन्न अंग बने ”
“प्रांत निरीक्षक नवीन कुमार झा”
बीगोद:- कस्बे के आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीगोद में प्रांत की योजनानुसार एक दिवसीय प्रवास पर पधारें विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत निरीक्षक नवीन कुमार झा प्रांतीय अधिकारी ने सर्वप्रथम वन्दना दर्शन में मां भारती एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप-प्रज्जवलन करके भैया/बहिनों को नागरिक कर्तव्य-बोध के बारें में सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें हमारे कर्तव्यों से कभी विमुख न होते कर्तव्य बोध का पालन हमारे जीवन के लिए अनिवार्य अंग बनें इस हेतु हमारे नागरिक कर्तव्यों को जानना व उन्हें अपने दैनिक व्यवहार से इसे व्यवहार के रूप प्रकट करते रहना जरूरी है,वंदना-दर्शन के बाद विद्यालय का निरीक्षण किया गया तथा बाद में आचार्य/दीदियों के साथ बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर चर्चा की व अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय प्रबंधन के लिए करणीय कार्यों में भूमिका निभाने के लिए समिति सदस्यों का मार्गदर्शन किया! विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप कुमार सेन एवं प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने निरीक्षक जी स्वागत तिलक व श्री फल भेंट करके किया। विद्यालय के प्रचार प्रमुख जगदीश चन्द्र सालवी ने जानकारी देते विचार व्यक्त किये।
(फोटो कैप्सन– विद्या दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग