Breaking News

जिले में आयोजित होगी विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी गतिविधियां

सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाडा, 30 अगस्त। देश में आज भी कुपोषण एक गंभीर समस्या है। कुपोषण के कारण बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है और वे विभिन्न बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। पोषण के सही स्तर को बनाए रखना न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम के लिए सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि पोषण की जरूरत को समझते हुए सितम्बर माह में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न आयु समूहों में कुपोषण की रोकथाम हेतु महि…
[10:36 pm, 30/8/2024] IBN Vinod Garg Vigod Rajasthan: जिला कलक्टर ने शहर में 2 करोड़ 63 लाख के विभिन्न कार्यों जारी की स्वीकृति
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 30 अगस्त। जनप्रतिनिधियों की मांग एवं कार्यों की आवश्यकताओं के मध्यनजर न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने 2 करोड़ 63 लाख राशि के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति जारी की हैं।न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्र में विकास कार्यो की मांग को देखते हुए इन कार्यो की स्वीकृति जारी की गई हैं।

ये होंगे कार्य

–पटेल नगर सेक्टर 02 एक्स एवं टी ब्लॉक में पार्क का विकास कार्य (मय 02 वर्ष रखरखाव सहित): 21.62 लाख

–एम.टी.एम. से पाण्डु के नाले पुलिस लाईन के बाहर सडक चौडी करने हेतु पेवर ब्लॉक निर्माण का कार्य: 23.92 लाख

–200 फीट रिंग रोड पर बालाजी चौराहे से आम्रकुंज रेजिडेन्सी की ओर सर्विस रोड का निर्माण कार्य: 24.95 लाख

–जोन नम्बर 03 में विभिन्न रोड़ डिवाईडरों की मरम्मत का कार्य: 35.75 लाख

–बापूनगर के सेक्टर नं. जी, एच, आई में नाली, नाला निर्माण एवं अन्य विकास कार्य: 36.90 लाख

–जोन नम्बर 01 सबडिवीजन 02 में विभिन्न रोड डिवाईडरों की मरम्मत का कार्य: 44.99 लाख

–न्यास के पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर सी.सी. रोड का निर्माण कार्य: 75 लाख

कुल राशि 263.13 लाख

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत का भीलवाड़ा दौरा

राज्य सरकार की मंशा पशुपालकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनानाः पशुपालन मंत्री श्री जोराराम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *