Breaking News

8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 45 वर्ष से अधिक आयु के विशेष समूह से संबंधित कर्मचारियों का किया जाएगा टीकाकरण

 

8 व 9 अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों को लगेगा कोविड-19 का टीका

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News बलरामपुर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के विशेष समूह से संबंधित कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। विशेष समूह से संबंधित 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कर्मचारियों को कोविड-19 टीका लगाए जाने हेतु 8 और 9 अप्रैल को पत्रकारों, मीडिया से संबंधित व्यक्ति एवं खुदरा तथा बड़े दुकानदार,

10 अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी, 12 से 14 अप्रैल तक स्कूल एवं कालेज के शिक्षक, 15 से 16 अप्रैल तक ऑटो रिक्शा, बस, टैक्सी ड्राइवर, फेरीवाले एवं निर्माण कर्मचारी, 17 से 19 अप्रैल तक अन्य सरकारी अधिकारी कर्मचारी (फ्रंट एंड वर्कर्स को छोड़कर) 20 व 21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील तथा 22 व 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जारी किए गए रोस्टर के अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त संबंधित कर्मचारियों से अपील किया कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण कराएं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …