Breaking News

फरीदाबाद-कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र सुरक्षा चक्र : नयनपाल रावत

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबादःपृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़खेड़ा में रविवार को सशक्त युवा फाउंडेशन द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आसपास के गांवों से आए अनेकों महिला-पुरुषों को कोरोनारोधी पहली व दूसरी डोज लगाई गई। कैंप में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने शिरकत कर लोगों की हौंसला अफजाई की और उन्हें वैक्सीनेशन के लाभों के बारे में बताया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि कोरोना महामारी ने एक बार फिर से भारत सहित पूरे विश्व में अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है,लेकिन भारत में पिछले एक साल से चल रहे वैक्सीनेशन के चलते यहां कोरोना की इतनी गंभीर स्थिति नहीं हुई है,जितनी की दूसरे देशों में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ऐसा पहला देश बन गया है,जहां मात्र एक साल में 157 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें सुरक्षा चक्र के दायरे में लाया गया है, पूरे विश्व में अब तक इतना बड़ा वैक्सीनेशन का आकड़ा कोई अन्य देश नहीं छू पाया है। रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी के चलते ही चलते वैक्सीनेशन से लोगों को स्वास्थ्य लाभ हुआ और कोरोना महामारी से लडऩे की शक्ति मिली। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने कोरोना महामारी में लोगों की सहायता करने व कोरोना वॉरीयर्स के रूप में कार्य करने वाले महिला-पुरुषों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के माध्यम से ही कोरोना महामारी से बचाव जा सकता है इसलिए बच्चे हो या बूढ़े या फिर जवान या फिर महिलाएं सभी को वैक्सीन लगवाकर अपने आपको सुरक्षित करना है और वैक्सीन लगवाने के बावजूद मास्क लगाना,हाथों से साबुन को धोना और सामाजिक दूरी जैसी सावधानियों की पालना भी करनी जरूरी है। उन्होंने सशक्त युवा फाउंडेशन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविर लगाकर वह लोगों को लाभान्वित कर रही है, इसके लिए वह संस्था के सभी सदस्यों का आभार जताते है। इस अवसर पर मुकेश वशिष्ठ,कमल शास्त्री,जीतू भारद्वाज,विवेक सैनी,उदयपाल प्रजापत,चमन प्रकाश वैष्णव,नेत्रपाल मास्टर, वीर सिंह,योगेश वशिष्ठ,शीशराम मेम्बर,ज्ञान कौशिक,नरेश पवार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …