Breaking News

सराहनीय कार्य करने वाले उ0नि0 गण एवं आरक्षी गण को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। दिनांक 07.11.2021 को चौकी क्षेत्र इंजीनियरिंग कालेज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में लगभग 06 वर्ष का बच्चा रोता हुआ मिला जिसे सांत्वना देकर चुप कराया गया एवं बच्चे से नाम पता पूछने का प्रयास किया गया परन्तु बच्चा अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ था चौकी इंजीनियरिंग कालेज के उ0नि0 अमित चौधरी, हे0का0 विरेन्द्र कुमार, का0 आनन्द सिंह, का0 राकेश सिंह, का0 रोहित सिंह व का0 संजय यादव के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे की फोटो बी.पी.ओ. ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया साथ ही साथ बच्चे को लेकर क्षेत्र में घूमकर परिजनों की तलाश की जा रही थी इसी बीच कंट्रोल रूम से एक बच्चे के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा सूचनाकर्ता से सम्पर्क किया गया और छानबीन से ज्ञात हुआ कि वह बच्चा सूचना कर्ता से संबंधित है बच्चे को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । बच्चे को सही सलामत वापस पाकर परिजनों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए पुलिस के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया गया । उक्त सराहनीय कार्य के लिए उपरोक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

दिनांक 21.01.2022 को रात्रि 03.30 बजे चौकी आजाद नगर रामगढ़ताल स्थित पूजा ज्वैलर्स की दुकान पर अराजक तत्वों द्वारा शटर सब्बल व प्लास से तोड़ा जा रहा था जिस पर गस्त कर रहे चौकी प्रभारी उ0नि0 विशाल कुमार उपाध्याय, आरक्षी प्रांकुल, आरक्षी मुन्ना यादव, व आरक्षी सुरेन्द्र वर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों चोरों को पकड लिया गया । जिससे चोरी की घटना नही हो सकी यह कार्य उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारीगण की मुस्तैदी, कर्तव्यपरायणता, कार्यकुशलता को परिलक्षित करता है । उक्त सराहनीय कार्य के लिए उपरोक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

दिनांक 06.11.2021 को रात्रि में थाना राजघाट क्षेत्रान्तर्गत आरक्षी मंगलदीप यादव द्वारा रात्रि गस्त के दौरान हर्बट बन्धा के पास एक बैग पड़ा मिला जिसमें लैपटाप एवं उसकी क्रय रसीद थी । रसीद पर अंकित नंबर पर संपर्क करके उक्त आरक्षी द्वारा लैपटाप मालिक को सुरक्षित रूप से लैपटाप सहित बैग सुपुर्द किया गया । जिसे पाकर लैपटाप मालिक द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए पुलिस के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया गया । उक्त सराहनीय कार्य के लिए आरक्षी मंगलदीप यादव को अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …