फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में विश्व किडनी दिवस के अवसर पर अनोखे अंदाज में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुत की गई झांकियों और भक्तिमय गीतों पर हुए शानदार नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। “फागुन के दिन चार रे, होली खेले मना रे” जैसे गीतों पर प्रस्तुति ने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
किडनी रोगियों ने मंच पर दिखाया जोश
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि किडनी रोगियों ने भी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। उनकी प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली से किडनी रोगों पर विजय पाई जा सकती है।
डॉक्टरों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि भारत में किडनी रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके प्रमुख कारण अनियमित खानपान, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और पर्याप्त पानी न पीना हैं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
किडनी डोनर्स को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में किडनी डोनर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जरूरतमंद मरीजों को नया जीवनदान दिया। इस अवसर पर अस्पताल के कई प्रमुख डॉक्टरों ने भी किडनी रोगों की रोकथाम और इलाज पर जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख चिकित्सक:
🔹 डॉ. प्रबल रॉय (सर्जरी विभाग चेयरमैन)
🔹 डॉ. युवराज कुमार (ऑर्थोपेडिक विभाग चेयरमैन)
🔹 डॉ. रोहित गुप्ता (न्यूरोलॉजी विभाग चेयरमैन)
🔹 डॉ. दिव्या कुमार (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ)
🔹 डॉ. पुनीता हसीजा
🔹 डॉ. सुरेश अरोड़ा
🔹 डॉ. सुखविंद्र
🔹 डॉ. आर. के. माथुर (आईएलबीएस अस्पताल, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट)
डॉक्टरों की रंगारंग प्रस्तुति ने मोहा मन
अस्पताल कर्मचारियों ने भी होली के गानों पर रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसमें डॉ. पंकज रॉय और डायलिसिस टीम का डांस सबसे खास रहा। इसके अलावा, राधा-कृष्ण की विशेष झांकी और उनकी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
नई तकनीकों की जानकारी दी गई
🔹 डॉ. सौरभ जोशी (वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट) ने बताया कि एकॉर्ड अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
🔹 डॉ. वरुण कटियार ने पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट पर जानकारी साझा की।
🔹 डॉ. वी. के. उपाध्याय ने किडनी डोनर्स को “समाज के सच्चे नायक” बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।
होली के रंग और किडनी जागरूकता का संगम
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन ने होली के रंगों को बिखेरने के साथ-साथ किडनी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया।