मीरजापुर। सेवा पखवाड़े के तहत आज अहरौरा मंडल में मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं वनस्थली महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं एक पेड़ मां के नाम पर दोनों ही स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। मड़िहान विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के चलाये गए सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर मौजूद रहने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं मे भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि नगर पालिका परिषद अहरौरा अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी डा.मनोज सिंह, वनस्थली महाविद्यालय के प्राचार्य डा.देवीप्रसाद सिंह सहित मंडल के सभी पदाधिकारी गण शक्ति केंद्र संयोजक गण मोर्चों के अध्यक्ष गण सभासद गण आइटी एवं सोशल मीडिया संयोजक गण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।