साथ ही साथ शासन के जारी निर्देश क्रम में क्षेत्र के कछवा क्रिश्चियन अस्पताल वह न्यू राज हॉस्पिटल तथा ओम डाइग्नोसिस सेंटर जैसे प्राइवेट चिकित्सा सेंटर से आने वाले संभावित टीबी रोगियों को नि : शुल्क एक्स-रे सुविधा देने का प्रस्ताव रखकर उनकी सहमति प्राप्त की गई।
वही कछवा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल द्वारा उपरोक्त अभियान में लक्ष्य के अनुरूप परिणाम लाने वाले टॉप थ्री सीएचओ को स्वयं द्वारा मोबाइल भेंट करके सम्मानित करने का पहल किया गया।
वही क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा 24 मार्च 2025 को अभियान में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले टॉप थ्री विकास खण्ड के कर्मियों को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा द्वारा जिले स्तर पर प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित कराने की सूचना भी दी गई, साथ ही साथ यादव द्वारा सभी सीएचओ से आग्रह किया गया कि आप सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संभावित टीबी मरीजों को चिन्हित करा कर उनकी जांच कराएं तथा टीबी चैंपियन की भूमिका निभा रहे व्यक्तियो के कार्य में सहयोग भी करने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में मौजूद पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त संबंधी इस अभियान के तहत सीएचओ एवं एएनएम को रिपोर्टिंग संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में कछवा एसटीएस प्रदीप कुमार के साथ-साथ पेशेंट प्रोवाइडर/ टीबी चैंपियन राकेश कुमार मौजूद रहे।