मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – जनपद अयोध्या के विकास खंड तारुन के मैहर कबीरपुर मलावन बाग की है । जहां पर स्वर्गीय पृथ्वी सिंह की स्मृति में मैहर महोत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल का दो दिवसीय आयोजन किया गया। दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुए फाइनल कुश्ती मुकाबले में बिहार बक्सर के आशीष पहलवान ने वाराणसी के निलेश पहलवान को हराकर जीत हासिल किया।
वहीं हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा बजरंगी दास पहलवान आगरा के भीम पहलवान को हराकर जीत हासिल किया। पंजाब के मशहूर जग्गा पहलवान को हरिद्वार के लाड़ी पहलवान ने हरा कर जीत हासिल किया। बक्सर की महिला पहलवान रोशनी ने दिल्ली की सपना पहलवान को हराकर जीत हासिल किया। कोई महिला कुश्ती के अंत में रोशनी पहलवान बक्सर को हराते हुए हैदरगंज क्षेत्र के बेला निवासी सीमा सिंह अयोध्या शेरनी बन गई।
वहीं पुरुषों के मुकाबले में अंत में दिल्ली से आई पहलवान बबलू को हराकर सोनीपत के विनोद तोमर पहलवान अयोध्या केसरी का खिताब जीत लिए ।
महोत्सव के आयोजक अपना दल एस के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह और पूर्व सांसद अंबेडकर नगर रितेश पांडे ने जीते हुए पहलवानों को पुरस्कृत किया ।
इस दौरान अपना दल के राष्ट्रीय सचिव अंजनी मौर्य, रामनयन पटेल, जिला अध्यक्ष केडी वर्मा, गौतम पटेल, धर्मेंद्र सिंह काजू, राकेश सिंह टिकरी, धीरेंद्र सिंह, माधव कृष्णा पांडेय,राजकुमार पांडेय, महेंद्र मिश्रा, बाबू तिवारी, अविनाश सिंह, सहित लोग उपस्थित रहे ।