Breaking News

खाद की किल्लत से परेशान काश्तकार घंटों इंतजार के बाद यूरिया खाद लेने को मजबूर

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– कस्बे आसपास क्षेत्र के लोगों को खाद के लिए लाइन में खड़े होकर घंटों मशक्कत करनी पड रही। सुबह से कतारों में लगे काश्तकार इंतजार करने के बाद खाद का कट्टा नसीब हो रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति बीगोद द्वारा मंगलवार रात को आये 355 कट्रो का बुधवार को सुबह एक आधार कार्ड एक ईफको यूरिया काशतकार को दिया गया । जो कि काशतकार आवश्यकता के हिसाब बहुत कम फिर भी 20 काशतकार को खाद के बिना बैरंग लौटना पडा।साथ ही बिजौलिया क्रय विक्रय समिति बीगोद आये 355 यूरिया खाद वितरण आज किया जारहा। प्राइवेट संस्थान द्वारा यूरिया खाद दिया जा रहा जिसके लम्बी लाइन व मेले जैसा माहौल दिखाई दे रहा। (फोटो कैप्शन- खाद के लिए काश्तकार लाइन में इंतजार करते हैं) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …