104 पैकेटों में कुल 239 किलो 370 ग्राम गांजा बरामद, 240 मिर्ची की बोरियां जब्त
अवैध गांजा बरामद की बाजार कीमत लगभग 1.25 करोड़ रूपये……
भीनमाल ( मनीष दवे ) :-
भीनमाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 239 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एक आयशर ट्रक को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार गस्त के दौरान रामसीन पुलिस को एक ट्रक संदिग्ध लगने पर पीछा किया और भीनमाल पुलिस को सूचना दी जिस पर भीनमाल पुलिस ने एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही सरहद नरता में आरोपी ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान 240 लालमिर्च की भरी बोरियों के बीच से छुपा कर रखें 104 पैकेट में दो क्विंटल 39 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर ट्रक को जब्त किया गया।
एडिशनल एसपी मोटाराम गोदारा ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध ट्रक का पीछा कर तलाशी के दौरान दो क्विंटल 39 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी लाभूराम पुत्र करनाराम माली निवासी को नामजद कर आरोपी की तलाश जारी।पुलिस के मुताबिक तस्कर ने इस बार तस्करी का नया तरीका अपनाया है। उसने ट्रक में लाल मिर्च की बोरियां भरकर उसमें गांजे के पैकेट छिपा दिए ताकि किसी को शक न हो। भारी मात्रा में बरामद गांजे पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।
प्लास्टिक के बैग में बंद था पैकेट-
एएसपी मोटाराम गोदारा ने बताया कि थाना रामसीन पुलिस की गश्त के दौरान एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, परंतु ट्रक चालक भागने लगा। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी का आदेश दिया और ट्रक का पीछा किया। मेड़ता सड़क पर पहुंचते ही चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि वह मिर्ची की बोरियों से भरा हुआ था।पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 240 मिर्च की बोरियों के बीच 104 पैकेट में छिपाकर रखा गया गांजा मिला। प्रत्येक पैकेट प्लास्टिक के बैग में बंद था।पुलिस ने ट्रक और मिर्च की बोरियों को भी जब्त कर लिया है।