Breaking News

ट्रैफिक जवान ने रोका एसपी कि गाड़ी,एसपी ने दिया पुरस्कार

( साईबर सेेल बलिया) जिले को जाम से निजात दिलाने के लिए जिले मे वन वे व्यवस्था लागु कि गई है जिसमे का0 पुष्पेन्द्र सिंह (ट्रैफिक पुलिस) तथा एक PRD जवान की ड्यूटी आक्टेनगंज चौराहे पर यातायात व्यवस्था में लगी थी ।जब पुलिस अधीक्षक बलिया शहर के आक्टेनगंज चौकी की तरफ से एकल रास्ते से जाना चाहे, जिस पर वहाँ पर तैनात यातायात व पीआरडी के कर्मचारियों द्वारा वन-वे व्यवस्था के नियमों के दृष्टिगत उनको जाने से रोक दिया गया जिसके कारण पुलिस अधीक्षक बलिया को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा।

पुलिस कर्मियों की ईस मेहनत व कर्तव्यपरायणता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को 501 रू0 का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBN BALLIA

Check Also

मवई अयोध्या – भव्य उद्घाटन व विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सड़वा में …