Breaking News

टोलप्लाजा नाजायज है इसका हटना तय है- भाकियू किसान

 

27 दिसम्बर को होगा महाक्रांति, जिसमे सैकड़ों किसान होंगे उपस्थित

मीरजापुर। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा अहरौरा क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित 5A पर लगे अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने के लिए भाकियू के किसानों का 40वें दिन रविवार को धरना जारी रहा। किसानों जे धरना में लगे टेंट के तंबू को हटाकर अपना बास-बल्ली के द्वारा टेंट लगाया गया।

जिसकी अध्यक्षता दिपनारायण किसान ने किया। प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, सिद्धनाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जब तक किसानों की मांगो को पूरा नही किया जाएगा तो धरना जारी रहेगा। और कहा कि अहरौरा अस्थाई टोल प्लाजा अवैध है इसको हटना तय है। जब तक नही हटेगा तब तक धरना यथावत रहेगा।

25 दिसम्बर की दोपहर को किसानों का आपातकाल मिटिंग बुलाई गई है जिसमे 27 दिसम्बर को धरना स्थल से टोल प्लाजा तक जुलूस निकालकर आक्रोश में बदला जाएगा। इस दौरान स्वामी दयाल सिंह, रामसूरत सिंह, राणाप्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह, रमेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव के साथ दर्जनो किसान उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …