Breaking News

श्री राघव रामायण मंडल समिति जामोली के तत्वाधान में आज अखंड रामायण पाठ संगीतमय का 7 वा दिन

 

रिपोर्टर  दिनेश सोनी पारोली

पंडेर तहसील के जामोली ग्राम पंचायत के अघोर सागर संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है समिति के सदस्य राजकुमार धाकड़ ने बताया कि संगीतमय रामायण पाठ का उद्देश्य गांव में सुख समृद्धि भाईचारा बना रहे उद्देश्य से करवाया जाता है

संकट मोचन हनुमान मंदिर में रोज बालाजी के चोला चढ़ाया जाता है रोज भोग लगाया जाता है बालक बालिकाओं को भोजन कराया जाता है मंदिर पुजारी भंवर वैष्णव ने बताया कि बालाजी के प्रांगण में मंदिर को गुब्बारों का फूल मालाओं से सजाया जाता है रोज शाम को भोग लगाया जाता है भोग लगाने के बाद में बच्चों को भोजन करवाया जाता है इस मौके पर समिति सदस्य शिवराज धाकड़, परमेश्वर सुथार, मुकेश सुथार, सत्तू वैष्णव, प्रवीण सुलतानिया, श्याम लाल धाकड़, राकेश जैन, अंजनी कुमार शर्मा, चंद्रेश भट्ट शिवराज मीणा आदि उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …