Breaking News

जनता के प्यार में कोई कमी नहीं,मैं जनता का आभारी हूं: राजेश नागर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र से दोबारा जीते राजेश नागर ने जीत के बाद सबसे पहले तिलपत में बाबा सूरदास मंदिर पर ढ़ोक लगाई। उन्होंने कहा कि बाबा सूरदास का आशीर्वाद मुझे हमेशा से शक्ति प्रदान करता है।

नागर ने कहा कि मेरी जीत भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस जीत का श्रेय लेने का हकदार है। वहीं क्षेत्र के हर मतदाता एवं निवासी की सेवा करना मैं अपना फर्ज समझता हूं। चुनावी राजनीति अपनी जगह पर लेकिन के बाद तिगांव की समस्त जनता को मैं समान भाव से देखूंगा और उनकी सेवा करूंगा। राजेश नागर ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे हमेशा की तरह हर व्यक्ति के लिए खुले रहेंगे। राजेश नागर ने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता पर विश्वास कर आपने मुझे अवसर दिया और क्षेत्र की जनता ने आपको एक कमल का फूल खिला कर दिया है।

मैं समझता हूं यह एक विशेष संबंध है जो भाजपा को आम जनता से कनेक्ट करता है। राजेश नागर ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र के सेक्टर,कॉलोनीयों और गांव सभी जगह पर विकास करने का प्रयास किया है और आगे भी विकास की गाड़ी निरंतर चलती रहेगी। नागर ने कहा कि क्षेत्र की जनता को पता है कि केंद्र एवं राज्य में समान दल की सरकार होने पर विकास तेज होता है। इसीलिए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार चुनी है और मुझे खुशी है कि मैं उसका हिस्सा हूं। राजेश नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नारायण सिंह सैनी में दोबारा विश्वास व्यक्त करने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को देश की नंबर वन सिटी बनाएंगे:केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि …