Breaking News

समाधान शिविरों में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का कार्य जारी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में जनसेवा को समर्पित हो कार्य किये जा रहे हैं।

सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सभागर कक्ष में डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर की श्रृंखला में शुक्रवार को एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की शिकायतें सुनी। एसडीएम बल्लभगढ़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है।

एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। इनमें प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी,परिवार पहचान पत्र,जमीन का पंजीकरण,लोकल बॉडी का नो ड्यूज सर्टिफिकेट, म्युनिसिपल कमेटी से नक्शा अनुमोदन,बिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्य,समाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है।

इनसे संबंधित हर प्रकार की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर में संपर्क किया जा सकता है।एसडीएम बल्लभगढ़ ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ नगर निगम कार्यालय एवं उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पीएम के चुनाव क्षेत्र काशी मे बेबाक निडर पत्रकारिता कर रही इस होनहार युवती का छलका दर्द

टीम आईबीएन न्यूज़ विजय लक्ष्मी की कलम से मैं एक महिला पत्रकार हू जहा एक …