10 से 12 नवंबर तक लगेगा अहरौरा क्षेत्र में भूतों का मेला
मीरजापुर। भारत के लोग जितनी तीर्थयात्राएं करते हैं उतनी कहीं और नहीं होती। भारत में अनेक धार्मिक तथा ऐतिहासिक धाम तीर्थ स्थान हैं। जहां लाखों यात्रा कर अपनी इच्छाएं पूर्ण करते हैं।
ऐसा ही एक धाम है मिर्ज़ापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगलमहाल में स्थित बेचूबीर बाबा का धाम। इस धाम पर लगने वाले तीन दिवसीय अंतरप्रांतीय मेले का आगाज हो गया। इस मेले को भूतों का मेला भी कहा जाता है। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की मान्यता है कि बेचूबीर मेले में पांच साल तक लगातार बाबा का दर्शन रोग-ब्याधि से मुक्ति मिल जाती है। निसंतान दंपती की सूनी गोंद किलकारियों से भर जाती हैं और हर प्रकार के भूत प्रेत की बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
रोशन लाल यादव (बेचूबीर वंसज व व्यस्थापक बेचूबीर मेला) ने बताया कि 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक लगेगा बेचूबीर के तीन दिवसीय अंतरप्रांतीय ऐतिहासिक मेला और अष्टमी से एकादशी तक चलने वाले मेले में चार बजे भोर में प्रसाद वितरित किया जाता है।
जो प्रसाद लेने के लिए लाखों महिलाओं- पुरुषों की भीड़ होती है। इस मेले में पूर्वांचल समेत बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा व बंगाल तक के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं।
इसी को देखते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर, पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सहित अन्य सम्बंधित को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया है। और बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और संजीव गोंड (राज्य मंत्री) उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्रक भेजा गया है।