मीरजापुर। भगवान श्री ठाकुर जी का रथ रविवार की भोर में मंदिर परिसर पहुंचने के साथ ही तीन दिवसीय रथयात्रा मेले के समापन की अंतिम आरती के साथ घोषणा की गई। अंतिम दिन भगवान का पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गया। वही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन कर निहाल हो उठे। इस दौरान नगर में जगह-जगह लोकगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शनिवार की रात कन्हैया लाल गोला से ठाकुरजी रथ पर आरूढ़ होकर गोला सहुवाईन तकिया मोहल्ले के लिए प्रस्थान किया। तकिया पहुंचने से पूर्व भक्तों ने अपने घर के बाहर ठाकुर जी की आरती उतारी गई व पूजन किया गया। भगवान का रथ तकिया में स्थित स्व. श्रीनाथ गुप्त के आवास पर आकर रुका, जहां कजली गायन का आयोजन किया गया।
जिसे सुनकर श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया। पांच बजे भोर में ठाकुर जी का रथ तकिया से चौक बाजार होते हुए नगर के सत्यानगंज स्थित राधाकृष्ण स्थल समिति पहुंचा। यहां रथ पर विराजमान श्री ठाकुर जी की अंतिम आरती होने के साथ रथयात्रा मेला समारोह का समापन किया गया। समिति के लोगों ने मेला संपन्न कराने के लिए प्रशासन व स्थानीय जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान आनंद जायसवाल, सुरेश जायसवाल, राजकुमार अग्रहरि, पारसनाथ केशरी सुनील अग्रहरि, पुजारी अमरेश चन्द्र पांडेय, आशिष पांडेय, विनीत अग्रहरि, सहित तमाम भक्तगण रहे।