मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – अयोध्या की प्राचीन रामलीला श्री संत तुलसीदास रामलीला न्यास समिति के तत्वाधान में हुए सफल रामलीला के संचालन पर समिति के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है। बड़ा भक्त माल मंदिर के कथा मंडप के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के कोषाध्यक्ष महंत अवधेश कुमार दास व महामंत्री बाबा संजय दास ने सयुंक्त रूप से बताया कि अयोध्या की प्राचीन संत श्री तुलसीदास रामलीला न्यास समिति द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान श्री राम की मर्यादा, आदर्श और संवाद पर विशेष ध्यान दिया गया था। लीला में निभाए गए सभी पात्र और उनके पौशाक पर समिति ने भी विशेष ध्यान दिया गया था।
बाइट- महंत अवधेश कुमार दास
बाइट- बाबा संजय दास