फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी एवं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुनीता केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने षडयंत्र रचते हुए उनके निर्दोष पति को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया,उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि वह गरीब लोगों के हितों के लिए कार्य कर रहे है,उन्हें अच्छी शिक्षा और बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे थे। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि जनविरोधी भाजपा सरकार को आने वाले चुनावों में वोट की चोट से जवाब देने का काम करे और हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का काम करे।
सुनीता केजरीवाल रविवार को सेक्टर-16 ओल्ड फरीदाबाद की नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनों को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा.सुशील गुप्ता,संगठन मंत्री पंडित राजेंद्र शर्मा,जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी आदि आप नेताओं ने फरीदाबाद में पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से तथा संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा.सुशील गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी पत्थर की लकीर है,जो गारंटीयां उन्होंने दिल्ली में दी वह पूरी की और पंजाब में भी पांच गारंटीयां पूरी करके दिखाई, अब हरियाणा की बारी है,अगर हरियाणा के लोग कांग्रेस-भाजपा जैसी जनविरोधी पार्टियों से पीछा छुड़ाना चाहते है तो केजरीवाल को मौका दे और आम आदमी पार्टी को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों का शोषण किया है,उन्हें वोटबैंक के रुप में इस्तेमाल करके केवल महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है,लेकिन अब समय आ गया है,जब लोगों का इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ने के लिए लामबंद होना होगा।उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि चौबीस घण्टे मुफ्त बिजली,मुफ्त और बेहतर इलाज,विश्व स्तरीय शिक्षा,महिलाओं को एक हजार रूपए सम्मान राशि तथा युवाओं को रोजगार यह सब आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बनने पर लागू करेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री पंडित राजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी व प्रदेश प्रवक्ता राकेश भड़ाना ने सुनीता केजरीवाल को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तत्परता से चुनावों की तैयारियों में जुटे है और प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जी जान से मेहनत करके प्रदेश में आप की सरकार बनाने में जुटा हुआ है।