Breaking News

1 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा 24वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि. के द्वारा लगभग 100 जोड़ों का 24वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 1दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा।

बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से दोपहर 2 बजे ओल्ड़ फरीदाबाद की मेन मार्केट से साइन मंदिर सेक्टर 16ए के सामने से होती हुई सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान फरीदाबाद में पहुंचेगी। बारात में 2 दर्जन बैंड बाजे,डीजे,आतिशबाजी,फूलों की बरसात व अलग-अलग घोडिय़ों पर दूल्हे सवार होकर बारात की शोभा बढ़ाएंगे। मैन बाजार में जगह-जगह बारातियों का स्वागत भी किया जाएगा। यह कहना है समिति के प्रधान डॉ.ब्रह्मप्रकाश गोयल का।

गोयल के अनुसार सेक्टर-16 ए,दशहरा मैदान में सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम,अद्भुत एवं भव्य सामूहिक जयमाला,फेरे व रंगीन रोशनियों का प्रबंध किया जाएगा। वहीं सभी दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के लिए अलग-अलग पंडाल व फेरे की व्यवस्था की जाएगी। सभी दूल्हा दुल्हन एवं बारातियों की सामूहिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में कई प्रदेशों से उच्च अधिकारी गण,सांसद, मंत्री,विधायक,पार्षद,सामाजिक व राजनीतिक संगठन के पदाधिकारीगण व प्रमुख उद्योग पति,व्यापारीगण,पत्रकार,छायाकार,सोशल मीडिया बंधुवर एवं समाजसेवी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और सभी नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

उन्होंंने बताया कि समिति को प्रशासन,शासन,दानदाताओं व जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रधान डा.ब्रहम प्रकाश गोयल ने सभी नगर वासियों,समाज सेवकों,व्यापारियों,उद्योग पतियों व सभी माताओं-बहनों से अनुरोध किया है कि आप सभी कार्यक्रम में सपरिवार एवं ईष्ठ मित्रों सहित पहुंच कर कार्यक्रम को शोभायमान करें व कन्यादान करके धर्म लाभ प्राप्त करें क्योंकि सनातन पद्धति में कन्यादान को सबसे बड़ा दान यानी महादान बताया गया है। आप लोग कन्यादान के रूप में घर गृहस्थी का सामान,खाने के राशन का सामान,लड़के- लडक़ी के कपड़े या किसी भी प्रकार के बर्तन आप देना चाहे तो समिति के कार्यालय में संपर्क करके कन्या-दान का फल प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक-अनिल गुप्ता,राजीव गोयल,मुकेश गर्ग प्रधान-डॉ.ब्रहम प्रकाश गोयल,कोषाध्यक्ष- मनोहर लाल सिंघल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-बलराज गुप्ता,लक्ष्मी नारायण मित्तल,महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल,संजीव कुशवाहा,उप प्रधान गिरीश मित्तल,गौरव अग्रवाल,एडवोकेट आर के गौड़, विनीत गर्ग,रज्जी गुप्ता,लोकेश गर्ग,अजय गर्ग,वी.के.अग्रवाल, जी.डी.गोयल,अशोक प्रधान,सचिव प्रवीण अग्रवाल बालकिशन मंगला,एड.प्रमोद गोयल,प्रहलादराम,सतपाल गुप्ता,मनोज कंसल,महेश बिछोरिया,हेतराम कर्दम,हर्ष कुमार गर्ग,पदमचंद,प्रचार सचिव शिव प्रसाद,मनीष शर्मा,पवन गर्ग,रजत गोयल आदि का अहम योगदान रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जे.सी.बोस …