Breaking News

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने ध्वजारोहण कर दिलाईं कर्तव्य व निष्ठा की शपथ

 

रीडर्स मैसेंजर नेटवर्क

बलिया,78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने ध्वजारोहण कर कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी । गृह मंत्रालय भारत सरकार व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा सराहनीय कार्य के लिए जनपद के कुल 39 अधिकारी/कर्मचारी गण को पदक/सम्मान चिन्ह दिया गया तथा 07 अधिकारी/कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी।

तत्पश्चात पुलिस लाईन में क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उसके उपरान्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की सराहना की गयी तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा सराहनीय कार्य के लिए जनपद के कुल 39 अधिकारी/कर्मचारी गण को पदक/सम्मान चिन्ह दिया गया तथा 07 अधिकारी/कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति की भावना जागृत करने की पहल की गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में मीडिया से की बातचीत,

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या अंजू प्रजापति का बयान, महिलाओं की समस्याओं को देखते …