बलिया।
जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने बताया है कि जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्ति ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण न हुई हो, से आशुलिपिक, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर कुल 135 रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
आवेदक अपना आवेदन पत्र, आयु प्रमाण पत्र व स्वस्थता प्रमाण पत्र के साथ 17 सितंबर को शाम 05 बजे तक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यार्थियों का साक्षात्कार हेतु 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जनपद न्यायालय परिसर स्थित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होंगे।