Breaking News

गरीबो को ठंड से बचाने के लिये समाजसेवी पवन सिंह दे रहे है गर्म कपडे कम्बल और पैसे

मेरी मदद से किसी का जीवन बचाया जा सकता है तो मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ-पवन सिंह

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। पूर्वांचल की धरती पर एक ऐसा समाजसेवी रहता है जो सिर्फ गरीबो मजलूमो असहायों और जरुरतमंदो के लिए जीता है लोग उसे गरीबो का मसीहा भी कहते है नाम है समाजसेवी पवन सिंह जिनकी सुबह की शुरुआत होती है गरीबो की मदद करने से और रात भी खत्म होती है गरीबो की मदद करने से कहते है कि
दुनिया में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता। समाज के कमजोर तबके की भलाई के लिए यथा योग्य समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए। दीनहीनों की भलाई करने वाले का ईश्वर भी मददगार होता है ईश्वर ने इस धरती पर तमाम ऐसे मददगारों को पैदा कर रखा है जो समय समय पर मानव जीवन को बचने के लिए हमेसा आगे आते रहते है गोरखपुर के रहने वाले पवन सिंह का भी नाम उन मददगारों की सूची में शामिल है जो बिना किसी स्वार्थ के मानवता की मदद करने के लिए पहुच जाते है पवन सिंह महराजगंज जिले की पनियरा विधानसभा से सपा के भावी प्रत्याशी है लेकिन पवन सिंह की खासियत ये है कि किसी भी विधानसभा में या किसी भी जिले में अगर कोई पीड़ित है पवन सिंह अपने पूरे दलबल के साथ उसकी मदद करने के लिए पहुच जाते है। ठंड ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दी ठंड की वजह से तमाम गरीब लोग ठंड से मर जाते है गरीबो की चिंता किसी को नही है लेकिन समाजसेवी पवन सिंह पिछले कई दिनों से गोरखपुर जिले के कई इलाकों का दौरा कर रहे है और ऐसे लोग की तलाश कर रहे है जिनके पास खाने को नही है जिनके पास गर्म कपड़े नही है जिनके पास कम्बल नही ऐसे हज़ारो गरीबो असहायों की मदद पवन सिंह के द्वारा की जा रही है पवन सिंह जिस भी इलाके में जा रहे है वहा गरीबो की भीड़ लग जा रही है किसी को नगद पैसे दे रहे है तो किसी को गर्म कपड़े कम्बल दे रहे है। समाजसेवी पवन सिंह की सोच ये है कि अभी तो हल्की सी ठंड पड़ी है ऐसे में अगर अभी से गरीबो को गर्म कपड़े कम्बल आदि चीज़े दी जाए तो उनको ठंड से बचाया जा सकते है ये मेरा छोटा सा प्रयास है अगर मेरी मदद से किसी का जीवन बचाया जा सकता है तो मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …