Breaking News

श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गाजे-बाजे के साथ किया गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

 

 

फरीदाबाद:श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट व आरडब्ल्यूए महावीर नगर ओल्ड़ फरीदाबाद द्वारा गत 7 सितंबर से श्री महावीर मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम का पंडित ओमकार शास्त्री के सान्निध्य में‘गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ…की गूंज के साथ आज शुक्रवार को पूरी श्रद्धा व गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं विसर्जन के साथ संपन्न हो गया।

इससे पूर्व गणेश प्रतिमाओं की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया गया। समारोह के सफल आयोजन में श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट से सेवादार टेकचंद नंद्राजोग (टोनीपहलवान),सचिव अनिल गुप्ता,आरडब्ल्यूए महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान चरण सिंह सैनी,सचिव योगेश चावला,कैशियर सुनील शर्मा,अनिल वर्मा,धीरज वधवा,टीटू मटकेवाला,पं.शिवराम शर्मा, अनिल गुप्ता,सतपाल चौधरी,धर्मवीर चौधरी,के.डी. शर्मा,पिंटू सैनी,राजेश तनेजा,संजीव सलूजा,राजू मिगलानी तथा समस्त गुरुद्वारा महावीर नगर महिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमा विसर्जन में पूरी तन्मयता के साथ भाग लिया।

गणेशोत्सव के दौरान विशेषकर छोटे बच्चे व युवा खासे उत्साहित नजर आए,जो शोभायात्रा के आगे ही आगे नाचते झूमते चल रहे थे। इसके बाद प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकालकर जलाशयों में विसर्जन किया गया। गत शनिवार से चल रहे सात दिवसीय समारोह के तहत प्रतिदिन भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत उपवास रखे। उत्तर पूजन,भजन-कीर्तन आरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …